Dil Dhoondata Hai - Short Story Collection (Hindi Edition)
By: Eshy Acharya
ये क़िस्से मानो ज़हन में कोई इंद्रधनुष का जाल बनाते हुए मन में बंधी जीवन के सुनहरे सच की गठानों को धीरे-धीरे खोलते हैं। ये लघु कहानी संग्रह पढ़ते हुए आपको ज़रूर अपने जीवन के वो अधूरे गुदगुदाते-बुदबुदाते, दिल के किसी कोने में दबे मानवीय क़िस्से याद आएँगे जिनकी वजह से आपका जीवन अपूर्ण होते हुए भी अनोखे ढंग से सम्पूर्ण है।